पीलीभीत, मार्च 11 -- शारदा सागर खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में सिंचाई बंधु की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें नहरों की सफाई अैर नलकूप संचालन समेत कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। सिंचाई बंधु के सचिव/शारदा सागर खंड के अधिशासी अभियंता बृजेश पोरवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें नहरों की समुचित सफाई करने, नहरों की कटिंग एवं टेल तक पानी पहुंचाने, रोस्टर के अनुसार नहरों को चलाना, नहरों के कुलाबों की व्यवस्था करने, राजकीय नलकूपों के संचालन करने, नलकूप बंदी समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। सचिव ने बताया कि सभी नहरों की सिल्ट सफाई कराई जा चुकी है, जिससे टेल तक पानी पहुंच सकेगा। इससे किसानों को खेत की सिंचाई करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। वर्तमान समय में 216 नलकूप संचालित किए जा रहे हैं, जिसका लाभ किसानों क...