विकासनगर, जुलाई 17 -- सेलाकुई के राजा रोड पर एक व्यक्ति ने सिंचाई गूल पर कब्जा कर कॉलम खड़े कर दिए हैं। जिससे लोगों को सिंचाई करने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत से कर गूल से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ईओ एमएल शाह ने कहा कि सिंचाई गूल पर निर्माण की जांच करावाई जाएगी। सिंचाई विभाग को सूचना देकर निर्माण कार्य रुकवाया जाएगा। स्थानीय निवासी बनवारी लाल, राजपाल, कल्पना, मोहनलाल आदि ने नगर पंचायत में शिकायत कर बताया कि राजारोड वार्ड नंबर सात में एक बाहरी व्यक्ति मकान बना रहा है। प्लॉट से लगती हुई सिंचाई विभाग की चार फीट गूल है। उक्त व्यक्ति द्वारा गूल पर कॉलम खड़े कर निर्माण करवाया जा रहा है। बताया कि यह गूल कई सालों पुरानी है। इसी से लोग सिंचाई करते हैं। बरसात के पानी की निकासी भी इसी गूल से होती है। बताया कि ग...