विकासनगर, जून 6 -- मानसून की तैयारियों को लेकर विधायक मुन्ना चौहान ने चार दिन पूर्व सभी विभागों की बैठक ली थी। बैठक के बाद हरकत में आए विभागों ने काम करना तो शुरू कर दिया, लेकिन आधा-अधूरा ही काम किया जा रहा है, जिससे बरसात के दौरान आम आदमी को परेशानी होना सुनिश्चित है। सिंचाई विभाग की ओर से गूलों और नहरों की जा रही सफाई को देखकर तो ऐसा ही लगता है। विधायक की बैठक के बाद सिंचाई विभाग इन दिनों गूलों की सफाई करा रहा है, लेकिन गूलों से निकला कूड़ा, रेत मिट्टी का गूल और नहर किनारे ही रखा जा रहा है, जिससे बारिश आने पर उसके बहकर नहर में ही जाने की आशंका बनी हुई है। इससे दोबारा पूरी नहर के चोक होने का खतरा बना हुआ है। दिनकर विहार में ही पांच गूलों की सफाई बीते चार दिनों में की गई, लेकिन सफाई के दौरान निकाला गया मलबा उन्हीं गूलों के किनारे रखा गया ...