पीलीभीत, जून 10 -- पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे समाजिक वानिकी क्षेत्र में एक बार फिर मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना सामने आई। रात में खेत पर सिंचाई करने गए किसान को बाघिन ने निवाला बना लिया। अधखाया शव खेत में ही पड़ा मिला। जानकारी के बाद पहुंचे वन कर्मियों की टीम से ग्रामीणों ने विरोध जताया। बाद में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह व एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने ग्रामीणों को समझाया और प्रक्रिया अंतर्गत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया। सोमवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के 11वें स्थापना दिवस पर जब लोगों की सुबह नींद खुली तो बाघिन द्वारा न्यूरिया थाना अंतर्गत गांव मेवातपुर के किसान की जान बाघिन के द्वारा लिए जाने की जानकारी सामने आई। दरअसल मेवातपुर निवासी मुकेश उर्फ़ गुड्डू पुत्र मंगली प्रसाद 35 वर्ष रात में ही खेत पर जाकर पानी लगाने की बात पत्नी चित्रा से कह कर घर से न...