मैनपुरी, नवम्बर 23 -- नगर व क्षेत्र से निकल रहे रजवाह महीनों से सूखा पड़ा है। रजवाह में पानी न आने से गंदगी का अंबार लगा है। झाड़ियां उग आई हैं। किसान नलकूपों से फसलों की सिंचाई के लिए विवश हैं। जिससे किसानों की जेब पर भार पड़ रहा है और लागत भी बढ़ रही है। किसान कई बार रजवाह में पानी छोड़ने की मांग कर चुके हैं मगर पानी नहीं छोड़ा जा रहा। नगर व क्षेत्र से निकले रजवाह में यदि जल्द पानी नहीं छोड़ा गया तो किसान तहसील में प्रदर्शन करेंगे, ऐसी किसानों द्वारा चेतावनी दी गई है। किसानों का कहना है कि एक बीघा खेत की सिंचाई के लिए 150 से लेकर 200 रुपया खर्च करने पड़ रहे हैं। डीजल इंजन से एक बीघा फसल की सिंचाई करने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है और करीब डेढ़ लीटर डीजल की खपत भी होती है। जिससे किसानों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा। कुछ किसानों को बिजली ...