लोहरदगा, फरवरी 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखण्ड राज्य जलछाजन मिशन अंतर्गत लोहरदगा जिले में वाटरशेड यात्रा का मंगलवार को समापन हुआ। कैरो प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय परिसर में इस मौके पर मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत मौजूद रहे। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जलछाजन मिशन के जरिये जल के बेहतर प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है। सिंचाई के लिए विकल्प ढूंढने, जल संचय करने की जरूरत है। जल संचय कर हम बारिश के पानी से डोभा, तालाब के लिए जल की व्यवस्था कर सकते हैं। मेढ़बंदी कर मिट्टी का कटाव रोक सकते हैं। किसान कृषि की नई तकनीक सीखें। इससे अपनी आय कई गुना बढ़ा सकते हैं। उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि सभी के प्रयास से ही खुशहाली आएगी। जलछाजन मिशन एक ऐसा कार्यक्रम है। जिसमें पानी के संरक...