बुलंदशहर, जून 17 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मंगलवार राजेबाबू पार्क में आयोजित मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं को उठाया गया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता फसलों की सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली देने, आवारा पशुओं से निजात दिलाने व अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। राजेबाबू पार्क में आयोजित पंचायत को संबोधित करते हुए भाकियू अराजनीतिक के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा कि किसान बिजली कटौती और आवारा पशुओं से परेशान हैं। सरकारी कार्यालयों में किसानों का शोषण किया जा रहा है। जल्द किसानों के हित में जिले की सभी तहसीलों पर धरना-प्रदर्शन कर उनकी आवाज को बुलंद किया जाएगा। युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र आर्य ने कहा कि मासिक पंचायत में किसानों का अधिकारि...