लोहरदगा, नवम्बर 10 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा के बंडा ग्राम निवासी साफो मिरदाहा के 24 वर्षीय पुत्र बाकिब मिरदाहा उर्फ़ पंटा मिरदाहा की मौत करंट लगने से हो गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह करीब सात बजे वह शौच करने के लिए नहर की ओर गया था। इसी दौरान खेत में सिंचाई के लिए बिछाये गये बिजली तार के चपेट में वह आ गया। बिजली तार के चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया। ग्रामीणों ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का हाल बुरा है। शोकाकुल परिवार से पूर्व मुखिया साधु उरांव, सांसद प्रतिनिधि विजय चौहान, पूर्व उप मुखिया निरंजन उरांव आदि ने भेंट कर ढांढस बंधाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...