चित्रकूट, नवम्बर 13 -- चित्रकूट, संवाददाता। सिंचाई विभाग सभागार में सिंचाई बंधु की बैठक के दौरान किसानों ने सिंचाई के लिए नहरों से बिलंब पानी मिलने की स्थिति में चिंता जताई। इसके साथ ही जवाबदेह अधिकारियों के उपस्थित न होने पर आक्रोश जताया गया। मांग की गई कि किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीरता बरती जानी चाहिए। भाकियू के सदर तहसील अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि नहरों की अभी तक सफाई नहीं कराई जा सकी है। पुरानी व्यवस्था अनुसार पहले अक्टूबर माह में नहरों की सफाई कराकर पानी छोंड दिया जाता रहा है। लेकिन इधर कई वर्ष 31 नवंबर माह तक नहरों की सफाई कराने के बाद ही सिंचाई के लिए पानी दिए जाने की परंपरा बना दी गई है। अगर नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तक नहरों की सफाई की जाती रहेगी तो पानी के विलंब मिलने की स्थिति में फसलों की बुवाई व उसके उत्पादन पर खतरन...