गोड्डा, जून 24 -- गोड्डा। गोड्डा हंसडीहा मुख्य मार्ग नहर चौक पर स्थित नहर सिंचाई के लिए बनाई गई थी। लेकिन आज यह गंदे नाले के पानी में तब्दील हो चुकी है। यही वजह है कि इस क्षेत्र का नाम नहर चौक पड़ा, मगर अब इस चौक के दोनों और गंदा नाला नजर आता है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर इस नहर का निर्माण सैकड़ों एकड़ जमीन की सिंचाई के उद्देश्य से किया गया था। लेकिन हकीकत यह है कि निर्माण से लेकर अब तक इसका इस्तेमाल सिंचाई के लिए नहीं हो पाया है। फिलहाल गोड्डा शहरी क्षेत्र में यह नहर गंदे नाले में बदल जाती है। गायत्री मंदिर, नहर चौक के दोनों तरफ बेलरी तक जाने वाली नहर लगभग एक किलोमीटर तक यह नहर सिर्फ कूड़ेदान बनकर रह गई है। आसपास के मोहल्लों का कूड़ा और नालियों का गंदा पानी पूरे साल इस नहर में बहता रहता है। न तो नहर की निय...