हल्द्वानी, जुलाई 1 -- हल्द्वानी, संवाददाता। मानसून में भी किसानों को सिंचाई का संकट झेलना पड़ रहा है। सिंचाई के लिए बनी बरसाती नहर को ठीक नहीं किए जाने पर मंगलवार को गौलापार के ग्रामीणों ने हल्द्वानी पहुंच उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। बताया कि खेतों तक पानी नहीं पहुंचने से धान की रोपाई नहीं होने के साथ ही तैयार पौध खराब हो रही है। जल्द समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। गर्मी के मौसम में गौला नदी का जलस्तर कम होने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलना मुश्किल बना रहा। अब मानसून शुरू होने के बाद किसान जरूरत के अनुसार पानी मिलने की उम्मीद कर रहे थे। वहीं अब विभागीय कार्यप्रणाली से बारिश होने के बाद भी किसान सिंचाई के लिए दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। मंगलवार को गौलापार के किसानों ने हल्द्वानी में मौजूद ए...