जहानाबाद, मई 13 -- कलेर, निज संवाददाता। प्रखंड के बलिदाद पंचायत के बल्लोपुर गांव में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में गांव की महिलाओं ने काफी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित जीविका जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि संवाद महिलाओं को अपनी अपनी आकांक्षाओं को व्यक्त करने का एक मंच प्रदान कर रहा है। महिलाएं अपनी समस्याएं और सुझाव रख रहीं हैं। इस मौके पर दौलती देवी ने अपने गांव में नहर में नियमित पानी की उपलब्धता की मांग की। संवाद कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, सामुदायिक समन्वयक आलोक आनंद, प्रवीण कुमार सिन्हा सहित अन्य कर्मी भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...