बस्ती, सितम्बर 7 -- कुदरहा, हिन्दुस्तान संवाद। लालगंज थानाक्षेत्र के रसूलपुर सुअरहा मार्ग के किनारे खेतों से सिंचाई के लिए लगाए गए चार लिस्टर इंजन चोर पिकअप पर लादकर उठा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई। बुधवार की रात रसूलपुर गांव निवासी चौकीदार रामनेवास, रामजीत, रामजनक और फूलचंद के खेतों में 10 हॉर्स पावर के लिस्टर इंजन सिंचाई के लिए लगे थे। देर रात चोर पिकअप गाड़ी लेकर पहुंचे और सभी इंजन लोड कर ले गए। सूचना पर शनिवार को क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह, थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार और चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे और जांच किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...