अररिया, फरवरी 16 -- कम से कम तीन किसानों के आवेदन मिलने पर वहां लगेंगे कृषि ट्रांसफॉर्मर 2024 तक छह सौ किसानों को खेतों के लिए मिला बिजली कनेक्शन कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिहार सरकार ने राज्य के किसानों के हित में एक बड़ी पहल की है। सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत सिंचाई के लिए किसानों को उनके खेतों तक मुफ्त बिजली कनेक्शन दे रही है। ऐसे किसान जो अपने खेतों तक बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं वे मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत नि:शुल्क बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। विद्युत सब पावर स्टेशन कुर्साकांटा के कनीय अभियंता अरविन्द कुमार ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के सिंचाई के लिए खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। खेतों में बिजली पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं। इस योजना के ...