गंगापार, फरवरी 22 -- गेहूं की सिंचाई के लिए किसान परेशान है। ऐसे में यदि सिंचाई का साधन ना हो तो मुश्किल बढ़नी स्वभाविक है। हमेशा की तरह किसानों की शिकायतों को सरकारी मुलाजिम अनदेखा कर देते है क्योंकि उन्हें पता है कि गरीब किसान कुछ नहीं कर सकता है। हा बात यदि नेताजी की है तो उनके कुत्ते भी महत्वपूर्ण है। ताजा मामला है क्षेत्र के बढ़ौली गांव का, गांव स्थित 424 एच नलकूप बीते एक महीने से बंद पड़ा हुआ है। किसानों द्वारा इसकी शिकायत बार-बार उच्च अधिकारियों से की गई। लेकिन उच्च अधिकारी अभी तक किसानों की समस्या की सुधि लेने की फुर्सत नहीं निकल सके है। नलकूप से संबंधित खेतों में लगी गेहूं की फसल पानी के अभाव में सूख रही है। बढौली गांव निवासी प्रभाकर द्विवेदी ने मुख्यमंत्री कार्यालय को भी शिकायत पत्र दिया है। नलकूप न बनने से परेशान किसानों ने नलकू...