लखनऊ, मार्च 5 -- कैबिनेट- बड़ा निर्णय - एक अप्रैल 2023 से ही प्रभावी होगी यह व्यवस्था - भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में शामिल थी यह घोषणा लखनऊ। विशेष संवाददाता मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश कैबिनेट की बैठक में किसानों को बड़ा तोहफा दिया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के निजी नलकूप कनेक्शन पर मुफ्त बिजली दिए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। यह व्यवस्था बीते एक अप्रैल 2023 से ही लागू की गई है। प्रदेश कैबिनेट ने ऊर्जा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। 14.31 लाख नलकूप कनेक्शन वाले किसानों को सीधा लाभ उर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को कैबिनेट निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों में 14.32 लाख निजी नलकूप कनेक्शन वाले किसानों को सीधा लाभ होग...