हरदोई, नवम्बर 19 -- सांडी। बुधवार की दोपहर गांव भीखपुर निवासी राकेश खेत पर सिंचाई करने गए थे। बताया गया कि करीब तीन माह पहले चारों ओर चार इंची दीवार बनाकर करीब 20 फुट गहराई का गड्ढा किया गया। इसके अंदर बोरिंग से इंजन चलाकर वह पड़ोस स्थित बरसीम की सिंचाई कर रहे थे। तभी पड़ोसी बेहटी गांव निवासी मास्टर आनन्द ने उनके घर पर फोन किया गया। फोन उठाने वाली उनकी भतीजी वंदना ने बताया कि मास्टर के कहने पर वह ट्यूबवेल पहुंची। खेत पर पड़ी चारपाई किनारे चाचा राकेश की चप्पलें और चारपाई पर मोबाइल रखा था। बोरिंग का गड्ढा पानी भरने से ढह गया था। इस पर उसने फौरन परिजनों को जानकारी दी। पीआरवी फिर पुलिस के बाद सीओ सतेन्द्र सिंह और तहसीलदार मौके पर पहुंच गए। दो जेसीबी से गड्ढे का मलबा हटवाया गया। कई घंटे बाद मलबे के अन्दर से राकेश का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों के मुत...