बस्ती, जुलाई 14 -- बस्ती, हिटी। लालगंज थानाक्षेत्र के अमरौना गांव निवासी किसान निरंजन (60) पुत्र करिया की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह खेत में सिंचाई के लिए पंप लगाकर तार बिछा रहे थे। परिजनों ने स्थानीय शमशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार निरंजन ने सिंचाई के लिए खेत में बिजली का मोटर लगाया था। वह मोटर के लिए तार बिछा रहा था। उसी समय बिजली चली गई। उसने मोटर का कनेक्शन किया और तार को चेक करने लगा। एक जगह जोड़ पर उसे ठीक करने लगा, उसी दौरान अचानक बिजली आ गई। वह पूरी तरह से करंट की चपेट में आ गया। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक उसकी हालत काफी ज्यादा खराब हो चुकी थी। कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दिया और खामोशी के साथ शव को ले जाकर उसका अंतिम ...