लोहरदगा, फरवरी 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। समाहरणालय सभागार लोहरदगा में गुरुवार को उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में विकास समन्वय की बैठक हुई। इसमें सभी विभागों की समीक्षा की गई। सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना में सुस्ती पर डीसी ने असंतोष जताते हुए अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई और योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। दो महीने में काम पूरा करने को कहा। मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन, प्रति गांव में संचालित योजनाओं की संख्या, बिरसा सिंचाई कूप में लक्ष्य व उपलब्धि, एरिया अफसर एप में इंट्री आदि बिंदुओं की समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृत योजनाओं की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया। सभी बीडीओ को आवास योजनाओं में डुप्लिकेसी को दूर करते हुए रिपोर्ट देने को कहा। पीएम जनमन योजना...