जामताड़ा, मार्च 8 -- सिंचाई कुंआ से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर पुलिस ने शुक्रवार की पूर्वाहन करीब 10:00 बजे थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव स्थित एक सिंचाई कुंआ से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मौके पर नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन ने बताया कि मृतक के शव की पहचान को लेकर आस-पास के गांव से जानकारी हासिल की जा रही है। इस कार्य के लिए आस-पास बिट के चौकीदार के माध्यम से गांव में खबर भेजी गई है। कहा कि 72 घंटे तक शव को शीतगृह में सुरक्षित रखा जाएगा। उनका दावा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। इधर कुंआ से शव बरामद होने की सूचना मिलन...