चंदौली, फरवरी 20 -- चकिया हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के फिरोजपुर गांव स्थित बिहडी बंधी से किसानों को इंजन लगाकर सिंचाई करने पर मछली पालकों ने रोक लगा दी। जिसपर भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल के नेतृत्व में बंधी पर दर्जनों नाराज किसानों ने हंगामा किया। जिसकी सूचना पर सिंचाई विभाग बंधी डिवीजन के एसडीओ मनोज सिंह के हस्तक्षेप से किसानों को इंजन लगाकर बंधी से पानी लेने की इजाजत मिल गई। क्षेत्र के फिरोजपुर ग्राम पंचायत स्थित बिहडी बंधी है। जिसके पानी से फिरोजपुर पचफेडिया एवं अन्य मौजा की सिंचाई होती है। गेहूं की फसल को पानी के लिए बंधी से इंजन लगाकर किसानों को पानी खेतों तक ले जाने के लिए मछली पालकों ने रोक लगा दी थी। जिससे नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल के नेतृत्व में बंदी पर पहुंचकर जमकर ह...