मऊ, फरवरी 14 -- मऊ। तहसील घोसी अंतर्गत ग्राम पंचायत नदवासराय के नदवाखास में लगभग तीन दशक पूर्व राजकीय महानलकूप संख्या 143 जीजी का निर्माण नलकूप खण्ड की ओर से किया गया है। खेतों की सिंचाई के लिए चारों दिशाओं में लगभग दो किमी एरिया में भूमिगत पाइपलाइन बिछाई गई है। इस नलकूप से लगभग 60 किसानों की लगभग 80 एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई होती है, लेकिन कई स्थानों पर लीकेज होने से हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है। साथ ही पूरी क्षमता से खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है। ऐसे में किसानों को सिंचाई के समय दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। इस बाबत कई बार शिकायत भी दर्ज कराई गई, लेकिन विभाग की संवेदनहीनता से इसे अबतक ठीक नहीं किया जा सका है। किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई की सुविधा के लिए सरकार की ओर से जगह-जगह नलकूप की व्यवस्था की गई है। जिससे किसान अपनी फस...