मुजफ्फर नगर, जून 2 -- गांव खुजेड़ा मे सिंचाई की नाली को खुर्द बुर्द कर किसान के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खुजेड़ा निवासी महताब अली ने बताया की गांव के जंगल मे उसके खेत है। सिंचाई विभाग द्वारा पानी की नाली बनाई गयी थी। महताब के खेत से पहले दो अन्य किसानो के खेत पड़ते है। आरोप है की दोनों किसानो ने नाली को खुर्द बुर्द कर लिया। महताब को जब यह जानकारी मिली तो रविवार की शाम वह अपने खेत पर गया और नाली को खुर्द बुर्द पाया जिसमें आरोपियों द्वारा गन्ना की फ़सल को उगा दिया गया। विरोध करने पर आरोपियों द्वारा मारपीट की गयी। पीड़ित ने आरोपियों से जान को खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...