बाराबंकी, फरवरी 21 -- बाराबंकी। गेहूं के किसानों को मौजूदा समय में गर्म होते मौसम में पानी की जरूरत है। मगर नहरों में पानी ही नहीं है। ऐसे में किसानों को निजी साधन से सिंचाई करनी पड़ रही है। अगर नहरों में प्रर्याप्त पानी नहीं आया तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा। यह निर्णय भारतीय किसान यूनियन टिकैत की जिला कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक में पदाधिकारियों ने की। जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुलिस उत्पीड़न, तहसील कर्मियों की उदासीनता और जिले में संचालित निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों के शोषण जैसे मुद्दों पर जमकर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा ने कहा कि पुलिस बिना किसी ठोस कारण के किसानों को परेशान करती है, जिससे उनके कामकाज में बाधा उत्पन्न होती है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस विषय पर संबंधित अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन ...