भभुआ, दिसम्बर 30 -- चांद में पिछले सप्ताह पकड़ा था डीजल, एसपी के जनता दरबार में में भी उठा था मामला अवैध तरीके से डीजल बेचने से बिहार राज्य सहित कैमूर जिले को हो रही राजस्व की क्षति (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। धान काटने के बाद पहले गेहूं की बुआई कर चुके किसान डीजल पंप और मोटर से फसल की सिंचाई कर रहे हैं। क्योंकि सोन नहर में अभी पानी नहीं आया है। किसानों की इस जरूरत को देखते हुए धंधेबाज यूपी से सस्ती दर पर डीजल लाकर कैमूर में अवैध तरीके से बेच रहे हैं। इससे राजस्व की क्षति होने के साथ कारोबारियों को क्षति हो रही है। ऐसे लोगों से किसान इसलिए डीजल खरीद रहे हैं, क्योंकि वह उनके खेत पर पहुंचा रहे हैं। इससे किसानों की किराया और समय की बचत हो रही है। बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में बिहार से डीजल छह से सात रुपए तथा पेट्रोल ...