गढ़वा, सितम्बर 3 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड में मानसून की बारिश की अच्छी शुरूआत होने से किसानों को धान की बंफर उपज होने की उम्मीद थी। उसी बीच पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से बारिश नहीं होने से धान के खेतों में दरारें पड़ने लगी थी। कुछ इलाकों में पटवन की सुविधा नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हो रही थी। उसी बीच मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली। प्रखंड के बलीगढ़ गांव निवासी किसान चाहत सिंह ने बताया कि उनके खेतों में लगी धान की फसल पानी के अभाव में सुख रही हैं। खेतों की सिंचाई के लिए लगाए गए विद्युत चालित मोटर भी बिजली के अनियमित आपूर्ति के कारण बंद हैं। एक तरफ बारिश का नहीं होना दूसरी तरफ बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से अब खेत में लगे धान की फसल को बचाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बिजली विभाग से नियमित विद्युत आपूर्ति ...