पीलीभीत, जून 23 -- जहानाबाद। भरपूर वर्षा न होने तथा नहरों में पानी न आने के कारण धान की रोपाई का कार्य प्रभावित हुआ है। भरपूर मात्रा में पानी न मिलने के कारण किसान बोरिंग पर आधारित हों गए हैं। इधर सिंचाई विभाग की कार्य प्रणाली के चलते नहरों में पानी न आने के कारण किसानों में रोष व्याप्त है। बाइस जून बीत जाने के बाद भी सिंचाई विभाग द्वारा नेहरों में पानी नहीं छोड़ा गया। भरपूर मात्रा में बरसात न होने के कारण धान की रोपाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। किसान अपने पंपिंग सेटों पर ही आधारित हो गए हैं। जिससे खर्च बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...