बांदा, जनवरी 16 -- बांदा। संवाददाता नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मोतियारी गांव के कछियापुरवा निवासी 52 वर्षीय रामप्रताप गुरुवार की रात खेत में खड़ी फसल की सिंचाई करने गया था। जब वह शुक्रवार की सुबह घर लौटा तो वह कंपकंपाता हुआ घर आया। घर वालों ने पहले आग जलाकर उसका बदन सेका। इसके बाद वह शौचालय गया। दरवाजा बंद करते ही वह गिर पड़ा। इससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला। घर वालों ने उसे सीएचसी ले गए। चिकित्सक ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के नाती कमल कुमार ने बताया कि मृतक के पास एक बीघा जमीन है। किसानी के अलावा वह मजदूरी भी करता था। मृतक की पत्नी माया देवी ने बताया कि दो पुत्री एक पुत्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...