पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- लालपुर। क्षेत्र के गांव लालपुर में गुरुवार देर शाम बड़ा हादसा टल गया। गांव निवासी किसान तौलेराम अपने दमगढ़ी स्थित खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहे थे। उनके साथ उनके दोनों बेटे विवेक और विनय भी मौजूद थे। सिंचाई के दौरान अचानक खेत किनारे घनी झाड़ी से बाघ निकल आया और सीधे उनकी ओर बढ़ने लगा।अचानक बाघ को सामने देखकर किसान और उसके बेटे घबरा गए। उन्होंने दौड़ लगाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों के पास पिछले कई दिनों से जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ी है, लेकिन बाघ के आने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...