बदायूं, मार्च 18 -- कोतवाली इलाके के एक गांव में खेत पर फसल की सिंचाई कर रहे किसान की पानी में गिरकर संदिग्ध मौत हो गई। ट्यूवेल मालिक की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला दातागंतज कोतवाली के कुनिया रायपुर गांव का है। यहां के रहने वाले किसान भंवर पाल 32 पुत्र मेहरबान रविवार रात खेत पर फसल की सिंचाई करने गए थे, लेकिन देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। सुबह तक घर न लौटने पर परिजन उनकी तलाश में खेत पहुंचे, जहां वे अचेत अवस्था में मिले। परिवारजन भंवर पाल को दातागंज सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पो...