आगरा, मई 29 -- सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति की बैठक में गत 14 मई को सरकार द्वारा लाए गए कानून का विरोध किया गया। साथ ही चार जून को धरना प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। संघर्ष समिति के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सिंचाई खंड कासगंज में दो बजे एवं नलकूप खंड कासगंज पर ती बजे बैठक हुई। इस दौरान दोनों खंडों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान 14 मई को सरकार द्वारा लाए गए कानून का विरोध किया गया। साथ हीआगामी चार जून को नलकूप खंड कासगंज पर दोनों खंडों के सदस्य सुबह 11 बजे से धरना प्रदर्शन कर दोपहर तीन बजे डीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इस दौरान महिपाल राजपूत, रमेश चंद्र वर्मा, विजय कुमार, सोनू सिंह, अरविंद कुमार, रविंद्र पाल मिश्र, हलीम खान, रणजीत सिंह, विष्णु कुमार, हिमांशु उपाध्याय,...