मऊ, मई 22 -- मऊ। सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी समिति ने बुधवार को विभिन्न संवर्ग के पदों को खत्म करने के लिए शासन से जारी शासनादेश के विरोध में काला फीता बांधकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा खत्म किए जा रहें पद जल प्रबंधन और सिंचाई व्यवस्था की रीढ़ हैं और इन्हें समाप्त करने से किसानों को नुकसान होगा। जनपद के संरक्षक विनोद कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने 14 मई को उप राजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुंशी जैसे महत्वपूर्ण पदों की संख्या घटाने और नलकूप चालक, सींचपाल, मिस्त्री कम ड्राइवर जैसे तकनीकी पदों को समाप्त करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। आगे कहा सरकार के द्वारा पद समाप्त करके बेरोजगारी को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। किसान विरोधी इस बिल को वापस नहीं लिया तो कर्मचारी आंदोलन करने को ...