सासाराम, जून 14 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। भोजपुर राजवाहा में विभाग द्वारा पानी छोड़े जाने से जहां किसानों में खुशी की लहर है वहीं भोजपुर राजवाहा से बारून के लिए निकला सिचाई करहा का सफाई नही होने से किसानों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। किसानों की माने तो एक तो नहर पुल में पूर्व से ही फाल ग्रिप टूटा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...