बागपत, जून 16 -- हिम्मतपुर सूजती के जंगल में सिंचाई करने गए किसान को तेंदुआ व शावक घूमते दिखाई दिए। किसान ने शावक की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। किसान एकत्र होकर जंगल में पहुंचे, लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। वन विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है। हिम्मतपुर सूजती के जंगल में शनिवार शाम खेत में सिंचाई करने गए पूर्व प्रधान किरणपाल राठी के बेटे सचिन राठी को तेंदुआ घूमते दिखाई दिए। उसके साथ शावक भी थे। किसान सचिन राठी ने शावक की वीडियो भी बना ली, जो वायरल हो रही है। किसान वापस घर लौट आया ओर इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। रविवार सुबह किसान एकत्र होकर जंगल ने पहुंचे, लेकिन वहां तेंदुए नहीं मिले। पूर्व प्रधान किरतपाल राठी ने बताया कि दोबारा तेंदुए किसानों को दिखाई दिए है। सूचना पर वन कर्मी भी मौके पर पहुंचते है, लेकिन तेंदुआ दिखाई न...