महोबा, नवम्बर 24 -- पनवाड़ी, संवाददाता। खेत में काम कर रहे किसान की सर्पदंश से मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुरा कला निवासी 42 वर्षीय राजेश पुत्र सूरज प्रसाद खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की रात्रि किसान खेत में सिंचाई करने के लिए रूक गया। रविवार को सिंचाई करते समय किसान को जहरीले सर्प ने डस लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। आसपास के किसानों ने परिजनों की मदद से किसान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद किसान को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी जयंती का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की संतानों में 19 वर्षीय नेहा और 17 वर्षीय निहाल के सिर से पिता का साया उठ गया है।...