ललितपुर, नवम्बर 20 -- थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निवाई में एक ग्रामीण किसान का शव खेत में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पीड़ित के परिजन मौत का कारण नहीं बता सके। ग्राम निवाई निवासी 31 वर्षीय ध्यानदास पुत्र दौलत बुधवार को शाम करीब सात बजे अपने खेत पर बोई फसल में पानी देने के लिए गए हुए थे। उसके बाद वह घर वापस नहीं आए। गुरुवार सुबह गांव के लोग खेतों पर गए, तो वह कुछ ही दूरी पर पड़ोसी के खेत में बेहोशी की अवस्था में उनको पड़ा पाया। परिजनों को सूचित करके ग्रामीण को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने पुलिस को ...