गोंडा, मई 17 -- खरगूपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव चौखडिया के मजरे चौकियन पुरवा में शनिवार दोपहर गन्ने के खेत की सिंचाई कर रहा एक किसान अचानक करंट की चपेट में आ गया। आनन - फानन में उसे गांव के लोग इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मौत के बाद परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना को लेकर लोग तरह - तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं। बताया जाता है कि गांव निधि नगर के राम बचन मौर्या (45) अपने घर से सात किमी दूर ससुराल चौखडिया के मजरे चौकियन पुरवा में पिछले बीस वर्षों से रह रहे थे। वह वहीं रहकर खेतीबाड़ी करते थे। शनिवार दोपहर वह गन्ने के खेत की सिंचाई करने गए थे। विद्युत मोटर से गन्ने के ...