बरेली, अगस्त 1 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। कादरचौक क्षेत्र के ललसी नगला गांव में गुरुवार शाम को धान की फसल की सिंचाई कर रहे एक 55 वर्षीय किसान की करंट लगने से मौत हो गई। खेत में लगे पल के पास से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन से करंट खेत में फैल गया, जिससे किसान उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है। गांव के रहने वाले कृष्णपाल पुत्र परमेश्वरी गुरुवार शाम खेत में धान की सिंचाई कर रहे थे। इसी दौरान खेत में लगे पल के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से करंट खेत में उतर गया और वह उसकी चपेट में आ गए। करंट लगते ही कृष्णपाल अचेत होकर गिर पड़े। जब तक लोग उन्हें खेत से बाहर निकालते, उनकी मौत हो चुकी थी। आसपास मौजूद किसानों ने परिजनों को सूचना दी।

हिंदी हिन...