शामली, जून 5 -- सिंचाई विभाग संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के पदों को कटौती करने के किसान विरोधी एवं कर्मचारी विरोधी शासनादेश को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि सिंचाई विभाग की रीढ अति महत्वपूर्ण जैस उप राजस्व अधिकारी, जिलेदार, मंुशी, हैंड मुंशी, पदों की संख्या में कटौती तथा नलकूप चालक सीचपाल के साथ साथ मिस्त्री कम ड्राईवर व अन्य आवश्यक पदों को समाप्त किए जाने के शासनादेश से कार्मिक समुदाय में अत्यंत ही रोष व असंतोष व्याप्त है। जिसके विरोध में मान्यता प्राप्त संगठनों की बैठक में सर्वसम्मति से समिति का गठन किया गया। कर्मचारियों द्वारा काली पटटी बांधकर विरोध किया गया।...