गोंडा, जून 19 -- गोंडा, संवाददाता। आजमगढ़ के जिला अधिकारी रवीद्र कुमार पर साथी के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गुरुवार को भी सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में अभियंताओं ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। अभियंताओं के रूख से मामला अभी शांत होता नहीं दिख रहा है। अभियंता के उत्पीड़नके विरोध में प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के गोंडा शाखा के तत्वाधान में अभियंताओं ने जिलाधिकारी आजमगढ़ को बर्खास्त करने की मांग की। धरना प्रदर्शन में अभियंता दिनेश कुमार ,विवेकानंद ,शशांक शाही ,अजीत कुमार सिंह ,संजीव कुमार ,दीपक कुमार ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,सुनील कुमार गुप्ता ,पवन वार्ष्णेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...