ललितपुर, नवम्बर 12 -- सिंचाई निर्माण खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियंता पर गाली गलौज, अभद्रता के आरोप लगाते हुए विभागीय अफसरों और कर्मचारियों ने आन्दोलन की राह पकड़ ली है। विभागीय कार्यालय पर उनका आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप लगाए और उनके स्थानांतरण के लिए मांग उठाई। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के बैनर तले कार्यालय के बाहर आंदोलित अभियंताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिशाषी अभियंता अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। वह मनमानी करते हैं और धमकाते रहते हैं। मातहतों को प्रताड़ित करना उनकी आदत बन गयी है। संघ के मुताबिक विभागीय अफसर व कर्मी अधिशासी अभियंता के साथ कार्य करने में असमर्थ हैं और इस संबंध में लिखित रूप से दिनांक 27 अक्टूबर को मुख्य अभियंता परियोजना बेतवा ...