शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता शारदा नहर खंड और अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय जल प्रबंधन योजना शारदा नहर खंड के साथ बैठक की। बैठक में ठेकेदारों ने बताया कि पूर्व वर्षों में आपातकालीन बाढ़ कार्यों और नहर के रखरखाव के कार्यों का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है, जिससे वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। ठेकेदारों ने आगामी वर्ष में स्वीकृत परियोजनाओं के लिए रीच वाइज अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित करने की मांग रखी, ताकि स्थानीय लोग भी इसमें भाग ले सकें। अधिकारियों ने ठेकेदारों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में सिंचाई विभाग ठेकेदार संघ के अध्यक्ष प्रेम निवास शुक्ला, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कश्यप, महासचिव सैयद नाजिम रजा, कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन, उपाध्याय सत्यप्रकाश तिवारी, मनोज कश्यप,...