गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मदन मोहन मालवीय नगर वार्ड के सिंघड़िया इलाके के लोगों ने खस्ताहाल सड़क को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि सिंघड़िया में अशोका गैस गोदाम के पीछे पहली गली में 300 मीटर लम्बी एवं 30 फीट चौड़ी है। इस पर पहले से इंटरलॉकिंग सड़क बनी हुई है। लेकिन सीवर लाइन पड़ने के बाद यह सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। लोगों का कहना है कि बारिश में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चे पानी में गिर जाते हैं। लोगों ने सड़क बनवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राघवेन्द्र प्रताप सिंह 'राजन, विपिन चंद्र मिश्रा, अख्तर हुसैन, लड्डू लाल यादव, ध्रुव देव यादव, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार वर्मा, राम नरेश, त्रिवेणी प्रसाद, गुड्डू राय, नागेंद्र दुबे...