बेगुसराय, जुलाई 6 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भाकपा की ओर से सिंघौल शाखा वार्ड नंबर 1 एवं 2 का 21वां सम्मेलन पार्टी कार्यालय सिंघौल में किया गया। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य जमशेद आलम ने झंडोत्तोलन से इसका शुभारंभ किया। अध्यक्षता रौशन पासवान ने की। मौके पर 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। एक बार फिर नरेश पासवान को शाखा मंत्री और रौशन पासवान को सहायक शाखा मंत्री बनाया गया। राज्य परिषद सदस्य अनिल अंजान ने कहा कि अगर 2025 की मतदाता सूची फर्जी है तो उस मतदाता सूची के आधार पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि कैसे वैध माने जाएंगे। सब कुछ छीनने के बाद अब गरीब लोगों को वोट के अधिकार से भी मोदी सरकार वंचित करना चाहती है। वकील दास के द्वारा राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उसे बहस बाद स्वीकृति दी गई। मौके पर इंद्रदेव कुमार, प्रमिला देवी,...