समस्तीपुर, अप्रैल 20 -- सिंघिया। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में एससीएसटी टोले में शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न पंचायतों के करीब 97 एससीएसटी टोले में किया जाना है।शनिवार को इसमें से 8 टोले में आयोजित शिविर के दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित 611 आवेदन आए। जिसमें से 189 लाभुकों को योजनाओं से त्वरित आच्छादित किया गया। वहीं, 422 आवेदनों की जांच व विभिन्न प्रक्रियाओं के बाद शीघ्र निष्पादित किया जाएगा।यह जानकारी बीडीओ विवेक रंजन ने दिया।बीडीओ ने बताया कि अगला शिविर 26 अप्रैल को आयोजित किए जाएँगे। शिविर आयोजन का समय पूर्वाह्न 8 बजे से 11बजे तक रखा गया था।लेकिन अधिकांश जगह शिविर थोड़े देर से शुरू हुआ।वहीं एक पंचायत सचिव के कई पंचायतों के प्रभार में रहने के कारण पंचायत सचिव अनुपस्थित रहे,वहीं कई कर्मी लेटलतीफ पहुंचे। शिविर...