समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- सिंघिया। प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक 19 सितंबर को होगी। बीस सूत्री की यह तीसरी सामान्य बैठक है। जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष के द्वारा बैठक करने की मांग की गयी थी। यह बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में निर्धारित की गई है। बीडीओ ने बताया कि इसकी सूचना सांसद, विधायक, बीससूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य समेत प्रखंड अंतर्गत सभी पदाधिकारियों को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...