समस्तीपुर, फरवरी 25 -- सिंघिया। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के 14 हजार 118 किसानों के खाते में सोमवार को पीएम मोदी द्वारा एक साथ किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त की राशि उनके खाते भेजे गए। इसको लेकर प्रखंड अंतर्गत स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र लादा के सभागार में वैज्ञानिक डॉक्टर कुमारी अमृता सिन्हा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालन अभिलिप्सा बिश्वास ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विरेन्द्र कुमार पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं केवीके वैज्ञानिकों द्वारा विधायक को चादर व फूल लगे गमला भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर नगर पंचायत के चेयरमैन मिंकू कुमारी, अभिमन्यु सिंह,भाजपा के उत्तर मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजय कुंवर ,सर्वेश्वर सिंह, अमरनाथ सिंह, अशोक चौधरी आदि लोगों को भी सम्...