समस्तीपुर, फरवरी 3 -- सिंघिया। प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों समेत निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में 3 फरवरी सोमवार को सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाएगा। अब तक 43 स्थानों में पूजा आयोजन को लेकर लाइसेंस के लिए पूजा कमेटी ने आवेदन किया है। जानकारों के मुताबिक लगभग 100 से अधिक स्थानों पर पूजा का आयोजन किया जा रहा है। विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती की पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं व युवाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। पूजा आयोजकों द्वारा प्रतिमाओं की अग्रिम बुकिंग करा ली गई है। पूजा कमेटियों द्वारा बैठक करके सदस्यों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की जानकारी देते हुए इसे हर हाल में पालन करने को निर्देश दिया जा रहा है। सभी पूजा कमेटी के सदस्य पंडाल निर्माण कराने, सहयोग राशि प्राप्त करने, पूजा व सजावट सामग्री का प्रबंधन क...