समस्तीपुर, अगस्त 10 -- सिंघिया। प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में शनिवार को भाई बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर, लंबी आयु की कामना की। भाईयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देते हुए रक्षा करने का संकल्प लिया। त्योहार को लेकर प्रखंड मुख्यालय व नपं मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक काफी उत्साह का माहौल देखा गया। सुबह से ही सिंघिया बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में चौक चौराहे पर स्थित मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। लोगों ने जमकर मिठाई की खरीदारी की। राखी बांधने का सिलसिला पूरा दिन चलते रहा। कई बहनें ससुराल से मायके पहुंचकर अपने भाईयों को राखी बांधी और मिठाई खिलाई। साथ ही भाईयों को दीर्घायु होने की कामना की। पूरे दिन पर्व को लेकर उमंग व उत्साह क...