समस्तीपुर, अप्रैल 9 -- सिंघिया। मनरेगा के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कार्य करने वाले मजदूरों को दिसंबर माह से मजदूरी नहीं मिली है। प्रखंड मनरेगा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 24 हजार से अधिक मजदूरों का करीब 2 करोड़ रुपए मजदूरी का विभाग के उपर बकाया है। मजदूरी नहीं मिलने से मजदूरों को अब घर चलाना मुश्किल हो गया है। होली, ईद और चैती दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी मजदूरी का भुगतान नहीं होने से इनमें काफी मायूसी है। मजदूरों का कहना है कि मनरेगा के तहत कुछ न कुछ काम तो मिल जाता है। लेकिन काम करने के बाद मजदूरी के भुगतान की कोई गारंटी नहीं रहता है। जबकि मनरेगा मजदूर मजदूरी करके ही घर चलाते हैं। उनके पास इतनी राशि नहीं होती है कि मजदूरी भुगतान नहीं होने पर भी कुछ दिन परिवार का भरण पोषण कर सकें। ऐसे में उन्हें यदि चार पांच मह...